Honda की स्कूटर आज भी इंडिया में सबसे जायदा पसंद किया जाता है, तो आएये जानते है क्या है इसका कारन 

 Honda Activa 6G में आपको 7.80 BHP पॉवर के साथ peak torque of 8.79 Nm at 5,250 rpm मिलता है.

Honda Activa 6G में आपको पावरफुल इंजन मिलता है जो को 109.5 CC का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है.

Honda Activa 6G मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए लंच किया गया है .

Honda Activa 6G में आपको दमदार 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जो की दूसरी स्कूटर के मुकाबले है.

Honda Activa 6G में आकर्षक स्टाइलिंग एलईडी हेडलैंप और डिजिटल मीटर, डिजिटल एनालॉग मीटर और ब्लैक एलाय व्हिहील यों के साथ एकआकर्षक और मॉडर्न डिजाइन मिलती  है।

Honda Activa 6G Featurs: यह बेहतर सुरक्षा के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 12-इंच फ्रंट व्हील और सीबीएस (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।

Honda Activa 6G स्कूटर की कीमत 76,325 रुपये से 82,854 रुपये (Ex-Showroom) में आपको भारतीय मार्किट में उपलब्ध है.