Kawasaki Ninja ZX-4RR की पहली झलक आई सामने, इन खूबियों के साथ इंडियन मार्केट में मारेगी एंट्री

Pic Credit- Instagram

India Kawasaki Motor ने सोशल मीडिया पर अपनी अल्ट्रा-परफॉरमेंस पॉकेट रॉकेट स्पोर्टबाइक Ninza ZX-4RR का टीजर जारी किया है।

Pic Credit- Instagram

अपडेटेड मॉडल में 4-सिलेंडर इंजन है, जो सड़क और ट्रैक पर बेहतरीन प्रदर्शन का वादा करती है। मीडिया पोस्ट से यह भी संकेत मिलता है कि Ninza ZX-4RR सीमित संख्या में आएगी

Pic Credit- Instagram

India Kawasaki Motor ने सोशल मीडिया पर अपनी अल्ट्रा-परफॉरमेंस पॉकेट रॉकेट स्पोर्टबाइक Ninza ZX-4RR का टीजर जारी किया है।

Image Credit- Instagram

Image Credit- Instagram

 अपडेटेड मॉडल में 4-सिलेंडर इंजन है, जो सड़क और ट्रैक पर बेहतरीन प्रदर्शन का वादा करती है।

 Ninza ZX-4RR सीमित संख्या में आएगी और ये संभवतः पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) होगी। इसे भारत में बिक्री के लिए हाल ही में लॉन्च की गई कावासाकी निंजा ZX-4R से ऊपर रखा जाएगा।

Image Credit- Instagram

ब्रेकिंग परफॉर्मेंस फ्रंट में 290 mm डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क और रियर में सिंगल 220 mm डिस्क से आएगी। Ninza ZX-4RR की अन्य विशेषताओं में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3-इंच TFT स्क्रीन, 4 राइडिंग मोड और ऑल एलईडी लाइटिंग फीचर्स शामिल है। 

Image Credit- Instagram

  उम्मीद है कि इसे इंडियन मार्केट में 9 से 10 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जाएगा।