इंतजार हुआ ख़त्म ,आ रहा है शानदार लुक में POCO F6 फ़ोन 6000mAh बैटरी के साथ

Pic Credit- Instagram

POCO ने 23 मई को भारत में कंपनी के अगले टॉप-एंड F सीरीज़ फोन POCO F6 के लॉन्च की पुष्टि की है।

Pic Credit- Instagram

POCO F6 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 Hz Refresh Rate के साथ आती है। 

POCO F6 में Sony IMX882 सेंसर मौजूद है जो Low Light में बेहतर परफॉर्मेंस देता है, POCO F6 में 20 MP का सेल्फी सेंसर मिलता है।मीडिया पोस्ट से यह भी संकेत मिलता है कि Ninza ZX-4RR सीमित संख्या में आएगी

Pic Credit- Instagram

POCO F6 स्मार्टफोन में  Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो काफी पावरफुल chip है, प्रोससेर के साथ फोन में गेमिंग अच्छे से परफॉर्म किए जा सकते हैं।

Image Credit- Instagram

Image Credit- Instagram

नया कैमरा फीचर पिक्चर-वीजियोज में डीटेल्स को शार्प और एन्हांस करेगा. साथ ही कलर एक्यूरेसी और लो-लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा.

POCO F6 में 5000mAh बैटरी मिलती है, LTPO Display के चलते फोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलने का दावा है।

Image Credit- Instagram

POCO F6 में Xiaomi HyperOS है, इसमें 3 ऐंड्रॉयड वर्जन अपडेट और 4 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।

Image Credit- Instagram

  POCO F6 मॉडल  8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है।