AutoMobile

वापस आ रही है अंकल-आंटी की पहली पसंद Rajdoot, भौकाली लुक से करेगी धमाकेदार वापसी, कम कीमत में फीचर्स की होंगी भरमार

लोन और सभी जानकारी के लिए Join WhatsApp Group Join Now

Rajdoot Bike 2024 Relaunched: पुराने जमाने में भारत में कुछ ही बाइक चलाने को लोगों को मिलती थी, इन सब में सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक थी रॉयल एनफील्ड| यह एक काफी भारी भरकम और कम माइलेज और महंगी बाइक थी, इसके बाद 70 के दशक में भारत में मोटरसाइकिल चलाने का चलन बढ़ने के साथ नहीं गाड़िया लॉन्च हुई| जिसका नाम था राजदूत इस बाइक का लॉन्च होते ही इस बाइक को खरीदने में लोगों की होड़ मच गई|

इस बाइक का शानदार लुक ज्यादा माइलेज और कम कीमत की वजह से इस बाइक को लोगों ने डिमांड थी,पर 30-40 साल चलने के बाद इस बाइक को कंपनी ने बंद कर दिया | पर लोगों के देखते हुए डिमांड को मध्य नजर रखते हुए कंपनी ने इस बाइक को राजदूत 2024 मॉडल को नए सिरे से लांच करने का फैसला लिया है, तो आईए जानते हैं इस नई राजदूत 2024 मॉडल के बारे में सभी डिटेल विस्तार से।

Rajdoot Bike 2024 Features

Rajdoot 2024 के नए मॉडल में आपको काफी एडवांस फीचर और शानदार टेक्नोलॉजी लेस गाड़ी देखने को मिलेगी, लेटेस्ट फीचर की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले, नेविगेशन, ड्राइवर एनालिटिक्स, मोबाइल चार्जिंग और स्लीपर क्लच जैसे आधुनिक फीचर देखने को मिलेंगे।

Rajdoot Bike 2024 Engine इंजन

Rajdoot Bike 2024 इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने काफी बड़ा बदलाव करते हुए 250 सीसी का फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन देने की सोच रही है, इस तरह से बाइक की परफॉर्मेंस में काफी अच्छा होगा और माइलेज भी काफी बढ़ जाएगा।

Rajdoot Bike 2024 Mileage माइलेज

बात करें Rajdoot Bike की माइलेज की तो इसमें 250 सीसी का इंजन लगा हुआ है उसे हिसाब से इस गाड़ी में आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिल सकता है।

Rajdoot Bike 2024 Price In India कीमत

Rajdoot Bike 2024 मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कंपनी 1.25 लाख एक्स शोरूम शुरू हो सकती है।

Rajdoot Bike 2024 लांच डेट

Rajdoot Bike लॉन्च डेट की कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है ,पर यह गाड़ी 15 अगस्त 2024 को लांच होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CBSC 12th Board के नतीजे जारी, ये है देश के टॉप 3 ऑल इंडिया टॉपर 6000mAh की बड़ी बैटरी वाला VIVO फोन खरीदें 2 हजार रुपये से कम, मिलेगा iQOO Z9 Turbo Toyota Rumion की शानदार कार आ गयी 7-सीटर वाली टनाटन फीचर्स और 25 के माइलेज के साथ बिच से मुड़ने वाला Moto का नया फ़ोन स्टाइलिश लुक के साथ यूजर्स को मिलेगा 12 GB RAM का तगड़ा गिफ्ट आ गया सभी स्मार्टफोन का बाप, Google ने लांच किया Pixel 8a कैमरा देखकर Apple के उड़ गए होश