Business

Home Loan Prepayment Good News : अपने होम लोन को जल्दी से चुकाने के लिए अपनाए ये 4 तरीके

Home Loan Prepayment : इन 4 तरीकों से अपने होम को जल्दी से पेमेंट कर हो सकते है टेंशन फ्री
इस दुनिया में हर किसी का सपना होता है की किसी अच्छे शहर या जगह पर अपना खुद क घर हो और उसके बदले में किसी को हर महीने किराया नहीं देना पड़े. अपने इस सपने को जल्दी से पूरा करने के चक्कर में कई लोग बैंक से कई सालों के लिए ब्याज पर Home Loan ले लेते है. और फिर पूरी जिंदगी उसे चुकाने में मेहनत करते और पसीने बहाते रहते है.

Home Loan Prepayment


आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है, जिसके मदद से कोई भी इंसान अपना घर हो इस सपने को जल्दी से साकार कर सकता है. शायद बहुत कम लोगों को यह पता होगा की अपना होम लोन जल्दी से चुकाकर खत्म करने का विकल्प होता है. इतना ही नहीं यदि आपके लोन का टेन्योर 20 साल का है तब भी प इसे कम समय में चुका सकते है और जल्दी से टेंशन फ्री हो सकते है.

तो चलिए जानते है ऐसे कौन से वो 5 तरीके है जिसे अपनाकर आप अपने लोन को जल्दी से खत्म करने में सफल हो सकते है.
(1) लोन के पेमेंट की क़िस्त अमाउंट को बढ़ा दें
यदि कोई इंसान अपने Home Loan के क़िस्त अमाउंट को थोड़ा से बढ़ा दे, तो उसका लोन टेन्योर खत्म होने से पहले ही खत्म हो सकता है. इस काम के लिए पहले यह पता करना होगा की लोन का टाइप क्या है और उसकी क़िस्त को बढ़ाना संभव है या नहीं. यदि लोन का इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड हो तो इस केस में ऐसा करना संभव हो सकता है और इससे बहुत मदद मिलेगी.

यदि ऐसा करना संभव हो सके तो इसे जरुर करना चाहिए ताकि लोन के ब्याज को बढ़ने का मौका नहीं मिले और साथ ही प्रिंसिपल अमाउंट भी घटता रहे.इस कारण आपका लोन का टेन्योर पीरियड कम हो जाएगा और लोन (Home Loan) 20 साल के बदले 15 साल में ही खत्म होने का चांसेस बढ़ जाएगा.

(2) लोन के बैलेंस अमाउंट को ट्रान्सफर करवा लें
यदि Home Loan लेने के कुछ समय बाद आपका बैंक अपने रूल्स बदलने लगे या फिर नए नियम कानून बताकर और ज्यादा पैसे वसूलने लगे तो इस कंडीशन मर आपको अपना लोन किसी अच्छे बैंक में ट्रान्सफर करवाने के विकल्प के बारे में सोचना चाहिए. ऐसा करने से हो सकता है की दुसरे बैंक में लोन के ट्रान्सफर करने से ब्याज दर में कमी हो और साथ ही अन्य सुविधाए भी मिल सके.

What is financial freedom in 2023?

यदि लोन की ब्याज दर में मामूली कमी भी आये तब भी आपका काफी ज्यादा फायदा हो सकता है, क्योंकि इससे लोन चुकाने में ज्यादा आसानी हो सकती है. इस विकल्प के जरिये भी आप अपने लोन को जल्दी चूका पाने में सफल हो सकते है.

(3) लोन की अवधि को कम करा दें
यदि संभव हो तो एक लमसम अमाउंट भरकर अपना Home Loan टर्म को छोटा करा सकते है. कई बार हमें बोनस या अक्सर कुछ एक्स्ट्रा इनकम हो जाती है तो उस पैसे को अपने लोन के प्रीमियम चुकाने में लगा दे, ताकि आपका पूरा प्रिंसिपल अमाउंट कम हो सके और ब्याज कम भरना पड़े. लोन टर्म शोर्ट कराने के लिए आप अपना लोन रेफाइनेंस करवा सकते है.इस आप्शन को तब करना चाहिए जब आप पूरी तरह से कन्फर्म हो की आप हर महीने बढ़ा हुआ पेमेंट कर सकते है या नहीं.


Home Loan Prepayment


(4) लोन को कंसोलिडेट करा सकते है
यदि आप होम लोन के अलावा कुछ दुसरे छोटे लोन का खर्च भी उठा रहे है तो आप अपने सभी लोन और Home Loan को एक साथ कंसोलिडेट करा सकते है. यानि की कई सारे लोन को एक में मिलाकर एक ही लोन की तरह एक ही ब्याज में भर सकते है.इससे आपके ऊपर कर्ज का अलग अलग बोझ नहीं होगा और आप एक ही लोन पर फोकस कर बाकी के काम में ध्यान लगा सकते है.

हालाँकि Home Loan के प्रीपेमेंट के साथ पेनाल्टी की शर्त आती है. लेकिन यदि आप अपने होम लोन के टेन्योर खत्म होने से पहले उसे चुकाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको अपने बैंक से इसकी जानकारी लेनी चाहिए की वो प्रीपेमेंट पर किस तरह की पेनाल्टी लेता है. अगर आपको ऐसा लगे की पेनाल्टी चुकाकर लोन भरने में आप फायदे में रहेंगे तो आप एकदम प्रीपेमेंट का रास्ता अपना सकते है वरना किसी अन्य विकल्प पर फोकस करना सही होगा.

दोस्तों यदि आपने भी बैंक से कोई Home Loan लिया है और उससे जुड़े कोई जानकारी हमारे और हमारे वियूअर के साथ शेयर करना चाहते है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे और पोस्ट पसंद आये तो इसे सोशल अकाउंट पर जरुर शेयर करें.

Ladki Bahin Yojana Online Apply Link Join WhatsApp Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hamster Kombat Daily Cipher Morse Code Today 28 June 2024 Hamster Kombat Daily Cipher Morse Code Today 27 June 2024 (Copy) Hamster Kombat Daily Cipher Morse Code Today 26 June 2024 मार्केट में मचेगा धूम! Hero ला रहा है एक दमदार माइलेज वाली बाइक देख कर उड़ जाएंगे आपके होश। ₹15,000 से कम में बवाल काटने आ रहा POCO का सबसे पतला 5G फोन, 6000mAh बैटरी, AI कैमरा से है लैस