Loan & Mortgage

सिर्फ 2 मिनट में Personal loan लेने वाले हो जाये सावधान

लोन और सभी जानकारी के लिए Join WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

सिर्फ 2 मिनट में Personal loan लेने वाले हो जाये सावधान


मोबाइल एप्लीकेशन से सिर्फ 2 मिनट में Personal Loan लेने वाले सावधान हो जाए क्योंकी ,कई तरह के हिडन और बड़े चार्जेज के बारे में किसी को भी पता नहीं होता. साथ ही कोई भी लोन प्रोवाइडर कंपनी या फाइनेंसियल एजेंसी अपने किसी भी उपभोक्ता को लोन लेने से पहले पूरी विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराती. जिसके वजह से आगे चलकर लोन लेने वाले उपभोक्ता को कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.


Personal loan

दरअसल हर इंसान अपने जीवन में सुडल जीवन जीने के सपने देखता है और अपनी सभी छोटी से बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज यानि की कर्ज लेता है. हालाँकि आज कल यह ट्रेंड बन चूका है, की अपने लाइफ स्टाइल को और अधिक बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए भी कई लोग Personal Loan का सहारा लेते है. लेकिन अक्सर कई बार अचानक पैसों की सख्त जरुरत पड़ने पर भी शोर्ट टर्म लोन (Personal Loan) लेना पड़ता है और ऐसे हालात में जब कोई और सहारा न हो तब लोन ही एकमात्रआसान रास्ता दिखाई देता है.

भारत के इन 3 बैंकों में रखा पैसा कभी नहीं डूबेगा

आपके जानकारी के लिए बता दें की लोगों के इसी मज़बूरी का फायदा उठा कर कई तरह के ऑनलाइन साइट और मोबाइल एप लोगों को कुछ हिडन कंडीशन के जरिये कुछ सेकंड में Personal Loan प्रोवाइड कर रहे है. लेकिन आसानी से बिना किसी झंझट के मिलने वाला यह लोन लेने में जितना आसान है चुकाने में उतने ही पसीने छुड़ाता है. इस लिए जब भी कभी एमरजेंसी में शोर्ट टर्म Personal Loan लेना पड़े तो जरा सोच समझकर ही फैसला करें.

लोन (Loan) क्या होता है? और यह कितने प्रकार का होता है?


दोस्तों वैसे तो लोन तो कई प्रकार का होता है लेकिन यह जितने भी प्रकार का होता है, सभी को EMI यानि की Easy Monthly Installment के जरिये ही चुकाया जाता है. क्योंकी कोई भी बैंक या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन के कमाई का अहम् जरिया उसके द्वारा दिए गये लोन पर मिलने वाला ब्याज होता है. हालाँकि सभी तरह के अलग टाइप लोन का समय अवधि और उस पर लगने वाला ब्याज (Interest) एक दुसरे से अलग होता है.

यदि बात करें लोन के प्रकार की तो इनमें Personal Loan, स्टूडेंट्स लोन, Auto लोन, स्माल बिज़नेस या नए स्टार्ट-अप लोन जैसे कई तरह के लोन शामिल है. लेकिन Personal Loan, क्रेडिट कार्ड पर लिया गया कर्ज, ओवरड्राफ्ट और ब्रिज लोन इत्यादि शोर्ट टर्म लोन की केटेगरी में आता है. यह बेहद नॉन सिक्योर लोन होता है और इसका रीपेमेंट टेन्योर भी बहुत कम समय यानि की केवल 6 महीने या 1 साल के लिए होता है.

पेटीएम 3 लाख का पर्सनल लोन सिर्फ 5 मिनट में

ऐसे टाइप के लोन आजकल कई तरह के एप और वेबसाइट लोगों को बहुत कम डॉक्यूमेंट में प्रोवाइड कर रहे है. लेकिन यह जितना आसान लगता है, उतना ही ज्यादा रिस्की और जोखिमों से भरा है. तो आईए जानते है की इस तरह के लोन को लेने में यूजर को क्या जोखिम और परेशानी हो सकती है.

लेट पेमेंट पर मोटी पेनाल्टी देनी पड़ती है


शोर्ट टर्म लोन लेने के बाद उसकी किस्तें यदि समय पर नहीं चुकाते है तो बैंक बहुत ज्यादा पेनाल्टी लगाता है.इस कारण इसे चुकाने में और ज्यादा दिक्कत आने लगती है और इस तरह ब्याज पर ब्याज और एक्स्ट्रा चार्जेज आपके लोन अमाउंट में जुड़ते चले जाता है. इस लिए जब भी आप शोर्ट टर्म Personal Loan लेने की सोचे उसके आवेदन से पहले उनके नियम और शर्तो को अच्छी तरह से जरुर पढ़ लें. साथ ही यह भी जान ले की आपके पास समय से पहले लोन की EMI और उसका कैपिटल अमाउंट चुकाने का विकल्प है की नहीं.


Personal loan
ज्यादा ब्याज के साथ मिलता है शोर्ट टर्म लोन
यदि बात करें शोर्ट टर्म लोन की तो इस तरह का Personal Loan बैंक्स बहुत अधिकतम परसेंट ब्याज पर देते है. यही इसका में कारण होता है की इस कर्ज को लेने वाले व्यक्ति द्वारा डिफाल्ट करने की संभावना भी अधिक होती है. इस लिए ब्याज की जानकारी लिए बिना शोर्ट टर्म लोन लेना किसी के लिए भी बेहद जोखिम भरा हो सकता है.

ज्यादा EMI पर मिलता है शोर्ट टर्म Personal loan
आपको पता है की शोर्ट टर्म लोन का टेन्योर बेहद कम होता है, इस लिए इसकी इएमआई भी काफी ज्यादा अमाउंट में होती है. इस तरह मोटी EMI के कारण कई बार घर का बजट बिगड़ जाता है और फिर दूसरा कर्ज लेने की नौबत आने लगती है. इससे कई बार लोग Personal Loan डिफाल्ट कर जाते है और उन्हें पेनाल्टी के तौर पर एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता है,जिसके कारण उनपर कर्ज का बोझ और ज्यादा बढ़ते जाता है.

दोस्तों उमीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी. यदि ठीक लगे तो अपने सोशल मीडिया साइट पर जरुर शेयर कर और कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट में जरुर लिखे हमें आपके सवालों का इन्तजार रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बला की खूबसूरत है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, दीपिका-अनुष्का मांगती है इसके सामने पानी ये है देश की ऑल टाइम Best Selling Car, अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; देखें टॉप-5 में कौन-कौन Thar मचाएगी हाहाकार! बस 6 लाख में यहां मिल रही SUV, साथ जाने नए सॉलिड अपडेट लपक के खरीदे Maruti की Brezza सिर्फ और सिर्फ 50,000 में हाथ से न जाने पाए यह मौका 25Kmpl माइलेज के साथ आई TATA Sumo कार, 8 लाख के बजट में आपको मिलेगा अमीरों वाली फिलिंग