Business

Home Credit App Personal Loan देगा कम CIBIL Score वालों को भी 5 लाख तक का Loan

Home Credit App Personal Loan 2024 Quick Approval | होम क्रेडिट एप पर्सनल लोन 2024

दोस्तों क्या आप भी नौकरी करते हैं यह आपका खुद का ही कोई काम है? क्या आपको भी लोन की आवश्यकता है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

दोस्तों कोरोना और लॉकडाउन के बाद नौकरी वाला आदमी हो या खुद का ही काम करने वाला आदमी हो आर्थिक स्थिति तो दोनों की डाउन हुई है। दोस्त पैसों की जरूरत है, किसी को कभी ना कभी पढ़ी जाती है। और कभी कभी ऐसा होता है कि हमारी जरूरत को पूरा करने के लिए जीतने पैसे चाहिए उसने पैसे नहीं होते।

ऐसे में या तो हम अपने किसी परिचित से पैसे मांगते हैं या बैंक के पास जाते हैं। ऐसे में हो सकता है पूरे पैसे ना मिले। और बैंक के पास जाने का मतलब ये होता है कि हो सकता आपका लोन पास ना हो और आपको कई चक्कर काटने पड़े।

इसके लिए दोस्तों आपको बिल्कुल निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कई सारे एप्प है जहाँ से अब बहुत आसानी से घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। ऐसा ही एक अप्प है होम क्रेडिट। आज होम क्रेडिट एप के बारे में मैं आपको डीटेल्स में बताऊँग, आप इसे कैसे लोन ले सकते हैं? कितना लोन मिलेगा? साथ ही जैसे मेरे बाकी सारे ब्लॉग में होता है लास्ट में आप के लिए एक बोनस टिप्स है जो आपके बहुत काम आएगी।

Home credit instant personal loan app क्या है?


दोस्त होम क्रेडिट, इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल अप्प प्लेटफॉर्म है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई पर लोन मिलता है। यहाँ से आप घर बैठे बहुत आसानी से और बहुत सस्ते ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं। साथ ही यहाँ कोलैटरल की भी जरुरत नहीं होती है। इस अप्प से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पड़े।

क्या Home credit app पर भरोसा किया जा सकता है?


जी हाँ दोस्त्तो, Home credit खुद लोन नहीं देता है यह सिर्फ एक प्लेटफार्म है यह कई भारतीय NBFC कंपनीज की पार्टनर है। यह कंपनीज NBFC (non banking finance corporation) है जो RBI द्वारा पंजीकृत है। तो लोन वो NBFC कंपनीज दे रहे है Home credit के माध्यम से, ऐसे में Home credit loan app पर जरुर भरोसा किया जा सकता है।

क्या Home credit app सेफ है?


जी हाँ दोस्त्तो यह इस app के सारे transaction में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है इसका मतलब यह app काफी सेफ है।

Home credit loan app को कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?


दोस्तों google play स्टोर से इस app को एक करोड़ (1 crore ) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे तीन लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस आप की 5 में से रेटिंग 4.1 है।

Home credit app से personal loan kaise milta hai?

आइये जानते है होम क्रेडिट app से personal लोन कैसे मिलता है

  • डाउनलोड करें
     Home credit को google play स्टोर से डाउनलोड करें।
  • रजिस्टर करें
     app पर अपना एक अकाउंट रजिस्टर करें अपने मोबाइल नंबर से
  • KYC दें
     KYC डिटेल्स दें जिससे की आप की आईडी और पता वेरीफाई हो पाए
  • खता जोड़े
     app पर आप के बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी दें
  • ऑफर सेलेक्ट करें
     आप को कई तरह का लोन ऑफर मिलेगा इसमें से जो ऑफर आप को ठीक लगे उसे चुने
  • लोन मिला
     और लोन पास कुछ देर में लोन आप के बैंक खाते में आयेगा

Home credit loan app से कौन लोन ले सकता है?


1. भारतीय नागरिक होना जरुरी है,
2. आपकी उम्र 18 से 68 के अंदर होना चाहिए,
3. आपकी नौकरी या खुद का कोई काम होना चाहिए।

लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?


1. पैन कार्ड की फोटो
2. आधार कार्ड की फोटो
3. सैलरी स्लिप
4. लास्ट 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
5. सेल्फी

कुछ ज़रूरी सूचनाएं Home credit app से loan लेने के लिए (FAQs)

Home credit loan app से कितना लोन मिलेगा?

इस app से आप को दस हजार रूपए से लेकर दो लाख चालीस हजार रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।

Home credit loan app से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?

इस app से लोन लेने पर ब्याज 19% से लेकर 56% तक सालाना हो सकता है।

Home credit loan app से लोन लेने पर ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?

प्रोसेसिंग चार्ज 0% से लेकर 5% तक है।

Home credit loan app का लोन कितने दिनों में चुकाना होगा?

यह लोन को आप 6 से लेकर 51 महीने के अन्दर चूका सकते है।

लोन पास होने में कितना समय लगेगा?

Home credit loan app से 5 मिनट के अन्दर लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल इन्तेजार नहीं करना पड़ता।

लोन पास होने के बाद पैसा कहाँ से मिलेगा?

लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इसके लिए आपका एक बैंक खाता होना चाहिए।

पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?

वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।

क्या Home credit loan app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?

जी हाँ यह app एंड्राइड 5.0 या उसके ऊपर के सारे फ़ोन पर चलेगा।

क्या Home credit loan app एप्पल i-phone में भी चलेगा?

नहीं यह app अभी केवल एंड्राइड फ़ोन के लिए है अगर आगे यह एप्पल i-phone के लिए आता है तो इसकी जानकारी Home credit app के ऑफिसियल वेबसाइट homecredit.co.in से मिलेगी।

Home credit loan app कंपनी का स्थायी पता क्या है?

Home Credit India Finance Private Limited DLF Infinity Towers, Tower C, 3rd Floor, DLF Cyber City Phase II, Gurgaon-122002, India

कोई भी समस्या के लिए Home credit loan app कंपनी से कैसे संपर्क करू?

किसी भी समस्या के लिए आप Home credit loan app कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए आप इनको आप अपने app पर जाकर चैट बॉक्स के माध्यम से या ईमेल या कॉल करके संपर्क कर सकते है। Email id है support@Home credit finance.com Tel: 0124 6628713

बोनस टिप्स | bonus tips


दोस्तों लोन जब हम लोग लेते हैं तो हमें इसको चुकाना भी होगा। लोन लेने से पहले जो भी किस्त होगी उसके बारे में अच्छे से जान लें। और उसे आप कैसे कैसे चुकाएंगे इसके बारे में भी सोच लें। ये सब कुछ करने के बाद तभी लोन लें।

तो दोस्तों आज आपने जाना Home credit loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।

Ladki Bahin Yojana Online Apply Link Join WhatsApp Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hamster Kombat Daily Cipher Morse Code Today 28 June 2024 Hamster Kombat Daily Cipher Morse Code Today 27 June 2024 (Copy) Hamster Kombat Daily Cipher Morse Code Today 26 June 2024 मार्केट में मचेगा धूम! Hero ला रहा है एक दमदार माइलेज वाली बाइक देख कर उड़ जाएंगे आपके होश। ₹15,000 से कम में बवाल काटने आ रहा POCO का सबसे पतला 5G फोन, 6000mAh बैटरी, AI कैमरा से है लैस