Loan & Mortgage

PaySense App Personal Loan कभी सुना है -1 Cibil Score पर लोन, ये App दे रहा है 10,000 से 50,000 का लोन

लोन और सभी जानकारी के लिए Join WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

PaySense App Personal Loan 2024 Quick Approval | पेसेंस एप पर्सनल लोन 2024


स्तों अगर आप का इनकम महीने का 15000 से 20000 तक है और आप को लोन चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।

दोस्तों चाहे आप नौकरी करते हो या अपना खुद का कोई काम, शादी, मकान ठीक करवाना या ऐसे और भी बहुत सारे करण हो सकते है जिसमे पैसो की जरुरत पड़ती। ऐसे में आप का कोई परिचित अगर जरुरत को पूरा करने के लिए आगे आये तो आप खुशकिस्मत है। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता है हमारी जरुरत को हमें खुद ही पूरा करना पड़ता है। इसके लिए अगर हम बैंक के पास जाते है personal लोन के लिए तो कई बार चक्कर काटने पड़ते है और आखिर कार हो सकता है की हमें लोन न भी मिले।

लेकिन दोस्तों, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताऊँगा जहाँ से आप घर बैठे बहुत आसानी से पांच लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। और इसमें ब्याज भी बहुत ज्यादा नहीं लगता। तो दोस्तों इस एप का नाम है पेसेंस, इस एप से कैसे लोन लेना है? कितना ब्याज लगेगा, कौन इसके लिए एलिजिबल है, क्या डॉक्यूमेंट लगेगा इन सब की जानकारी डिटेल्स में पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पड़े। साथ ही दोस्तों जैसे की हमारे और भी ब्लॉग में आप के लिए एक बोनस टिप्स रहता है इस ब्लॉग में भी आपके लिए एक बोनस टिप्स रहेगा तो इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़िए।

PaySense instant personal loan app क्या है?


दोस्त पेसेंस, इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल अप्प प्लेटफॉर्म है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई पर लोन मिलता है। यहाँ से आप घर बैठे बहुत आसानी से और बहुत सस्ते ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह आप भारत के 60 शहरों में लोन देता है। यहाँ कोलैटरल की जरुरत भी नहीं होती है। इस एप से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पड़े।

क्या PaySense app पर भरोसा किया जा सकता है?


जी हाँ दोस्त्तो, PaySense खुद लोन नहीं देता है यह सिर्फ एक प्लेटफार्म है यह कई भारतीय NBFC कंपनीज की पार्टनर है। यह कंपनीज NBFC (non banking finance corporation) है जो RBI द्वारा पंजीकृत है। तो लोन वो NBFC कंपनीज दे रहे है PaySense के माध्यम से, ऐसे में PaySense loan app पर जरुर भरोसा किया जा सकता है।

क्या PaySense app सेफ है?


जी हाँ दोस्त्तो यह इस app के सारे transaction में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है इसका मतलब यह app काफी सेफ है।

PaySense loan app को कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?


दोस्तों google play स्टोर से इस app को पचास लाख (50 lakh) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे बियासी हजार से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस आप की 5 में से रेटिंग 4.1 है।

PaySense loan app से कौन लोन ले सकता है?


1. भारतीय नागरिक होना जरुरी है,
2. आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के अन्दर होना चाहिए,
3. अगर आप मुंबई या दिल्ली में रहते है तो आप की मिनिमम सैलरी 20000 रूपए प्रतिमाह या 4. बाकि शहरों के लिए मिनिमम सैलरी 18000 रूपए प्रतिमाह होना चाहिए
5. पेसेंस केवल भारत के 60 शहरों में लोन देता है, आप भी अगर इन शहरों में से किसी एक में 6. रहते है तो आप को लोन मिल सकता है

लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?


1. पैन कार्ड की फोटो
2. आधार कार्ड की फोटो
3. सैलरी स्लिप
4. लास्ट 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
5. सेल्फी

PaySense app से personal loan kaise milta hai?

आइये जानते है पेसेंस app से personal लोन कैसे लेते है

डाउनलोड करें
PaySense को google play स्टोर से डाउनलोड करें।

रजिस्टर करें
app पर अपना एक अकाउंट रजिस्टर करें और आप को कितना लोन मिल सकता है वो चेक करें

KYC दें
KYC डिटेल्स दें जिससे की आप की आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, सेल्फी आदि

अग्रीमेंट करें
ऑनलाइन एक एप्लीकेशन आएगा उसपर हस्ताक्षर करें

लोन मिला
यह जैसे ही approve हो जाता है लोन आप के बैंक खाते में आजायेगा

कुछ ज़रूरी सूचनाएं PaySense app से loan लेने के लिए (FAQs)

PaySense loan app से कितना लोन मिलेगा?

इस app से आप को पांच हजार से लेकर पांच लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।

PaySense loan app से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?

इस app से लोन लेने पर ब्याज 16% से लेकर 36% तक सालाना हो सकता है।

PaySense loan app से लोन लेने पर ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?

प्रोसेसिंग चार्ज 2.5% तक है और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज 5000 रूपए है।

PaySense loan app का लोन कितने दिनों में चुकाना होगा?

यह लोन को आप 3 से लेकर 60 महीने के अन्दर चूका सकते है।

लोन पास होने में कितना समय लगेगा?

PaySense loan app से 5 मिनट के अन्दर लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल इन्तेजार नहीं करना पड़ता।

लोन पास होने के बाद पैसा कहाँ से मिलेगा?

लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इसके लिए आपका एक बैंक खाता होना चाहिए।

पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?

वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।

क्या PaySense loan app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?

जी हाँ यह app एंड्राइड 5.0 या उसके ऊपर के सारे फ़ोन पर चलेगा।

क्या PaySense loan app एप्पल i-phone में भी चलेगा?

नहीं यह app अभी एप्पल स्टोर में अभी उपलब्ध नहीं है। आगे अगर यह आईफोन के लिए आता है तो इसकी जानकारी आपको फिनपेडिया के ऑफिसियल वेबसाइट PaySense.in से मिलेगी।

PaySense loan app कंपनी का स्थायी पता क्या है?

Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054

कोई भी समस्या के लिए PaySense loan app कंपनी से कैसे संपर्क करू?

किसी भी समस्या के लिए आप PaySense loan app कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए आप इनको आप अपने app पर जाकर चैट बॉक्स के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते है। Email id है [email protected]

बोनस टिप्स | bonus tips


दोस्तों अगर आप को सच में ही लोन चाहिए तो सारे विकल्प देखे उसके बाद यह भी नोट करे की कहाँ से आप को कम ब्याज, कम प्रोसेसिंग चार्ज, कम फाइल चार्ज आदि मिल रहा है। यह सब एक बार अच्छे से देख ने के बाद हो लोन लें। जल्द बाजी में अगर आप ने सारे विकल्प नहीं देखा तो कही बाद में अफ़सोस ना हो की यहाँ से तो और कम ब्याज पर मिल रहा था।

तो दोस्तों आज आपने जाना PaySense loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बला की खूबसूरत थी Rohit Sharma की गर्लफ्रेंड, सनी लेओनी भी मांगती है इसके सामने पानी बला की खूबसूरत है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, दीपिका-अनुष्का मांगती है इसके सामने पानी ये है देश की ऑल टाइम Best Selling Car, अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; देखें टॉप-5 में कौन-कौन Thar मचाएगी हाहाकार! बस 6 लाख में यहां मिल रही SUV, साथ जाने नए सॉलिड अपडेट लपक के खरीदे Maruti की Brezza सिर्फ और सिर्फ 50,000 में हाथ से न जाने पाए यह मौका