Business

दुकान के लिए लोन कैसे लें Dukan Ke Liye Loan Kaise Le 2024

लोन और सभी जानकारी के लिए Join WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

दुकान के लिए लोन कैसे लें | Dukan Ke Liye Loan Kaise Le

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं। हमारी दूकान से ही हमारा घर चलता है। इसका मतलब यह है। हमारी दुकान जितनी अच्छी चलेगी उतना ही अच्छे से हम हमारा घर परिवार चलेगा। आज कल महंगाई, बच्चों की पढ़ाई, और छोटे मोटी खर्चें इतने ज्यादा हो गए हैं, की पैसे कम पड़ ही जाता है। इस प्रोब्लम का एक ही सॉल्यूशन की हम अपना बिजनेस बढ़ाए। इसलिए हम अपनी दुकान को अच्छे से अच्छे तरीके से चलाना चाहिए। पर बिजनेस चलाने के लिए भी पैसे की जरूरत पड़ती है। इसलिए अपना व्यापार बढ़ाने के लिए आप लोन ले सकते हैं। आज हम जानेंगे की Dukan ke liye loan kaise le बिना किसी गारंटी के।

दुकान के लिए लोन कैसे लें किश्तों में हैं? (Dukan Ke Liye Loan Kaise Le)


आप दुकान के लिए लोन दो तरीके से ले सकते है ऑनलाइन व ऑफलाइन। दोनों ही तरीके से ये लोन आपको मिल जाता है। दुकान के लिए जो लोन होता है इसे हम बिजनेस लोन भी कहते है। क्योंकि यह बिजनेस चलाने और बढ़ाने के लिए मिलता है। दुकान पर लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्कता पड़ती है।

दुकान के लिए लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए? (Dukan Ke Liye Loan Lene Ke Liye Kya Yogyata Chahiye)


दुकान के लिए लोन लेने के लिए यह योग्यताएं है वह इस प्रकार हैं: (Dukaan ke liye loan)

  • आपका भारतीय नागरिक होना अवश्क है।
  • आपके पास कोई बिजनेस होना आवशक है।
  • आपकी उम्र 20 से 58 के होनी चाहिए।
  • आपके पास अपनी दुकान या व्यवसाय होना अवश्क है।
  • इसका रजिस्ट्रेशन आपके पास होना चाहिए।
  • आपका कोई भी इस्थाई पता होना जरूरी है।


दुकान पर लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए? (Dukan Ke Liye Loan Lene Ke Liye Kya Document Chahiye)


दुकान के लिए लोन लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्कता पड़ेगी। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल (घर या दुकान का)
  • Gst रजिस्ट्रेशन (अगर आपके बिजनेस में जरूरी है तो)
  • इनकम टैक्स रिटर्न (दो साल की)
  • बैंक स्टेटमेंट (एक साल का)
  • फोटो (स्वम की)


दुकान के लिए लोन कौन कौन से बैंक लोन देते हैं? (Dukan Ke Liye Loan Kaun Kaun Se Bank Dete Hai)


दूकान के लिए लोन (Business Loan) लेने के लिए आप कई बैंकों और फाइनेंस कम्पनियों में आवेदन कर सकते हैं। पर एक बार में एक बैंक में ही करें, क्योंकि एक साथ ज्यादा आवेदन करने से सिबिल स्कोर कम होता है। बैंकों के नाम नीचे दिए गए हैं।

सरकारी बैंक जो बिजनेस लोन देते हैं: Dukan ke liye loan

  • एसबीआई बैंक (State Bank of India)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • यूको बैंक (UCO Bank)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)


क्या प्राइवेट बैंक दुकान के लिए लोन देती हैं? (Kya Private Bank Dukan Ke Liye Loan Dete Hai)


अगर आपको सरकारी किसी वजह से लोन दे पाए तो आप प्राइवेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं। यह आपको थोड़ा आसानी से लोन देती है पर इनका ब्याज सरकारी बैंक से थोड़ा ज्यादा होता है।

यह वो प्राइवेट बैंक हैं जो आपको दुकान पर लोन दे सकते हैं: Dukan ke liye loan

  • एचएडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • आईडीएफसी बैंक (IDBI Bank)
  • फेडरल बैंक (Federal Bank)
  • येस बैंक (Yes Bank)
  • इंडसइनलैंड बैंक (IndusInd land Bank)
  • एयू स्मॉल बैंक (Au Bank)
  • सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)


सबसे आखिर में फाइनेंस कंपनियां आती हैं जो लोन देने में सबसे आगे रहती हैं परंतु इनकी ब्याज सरकारी और प्राइवेट बैंक से ज्यादा रहती है।

फाइनेंस कंपनियां जो दुकान पर लोन देती हैं।

  • बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
  • एक्सिस फाइनेंस (Axis Bank)
  • टाटा कैपिटल (Tata Capital)
  • आदित्य बिरला कैप्टल (Aditya Birla Capital)
  • लैंडिंगकार्ट (Lending kart)


दुकान के लिए लोन लेने पर क्या ब्याज लगती है?(Dukan ke liye loan lene per kya byaj lagti hai)


दुकान का लोन क्योंकि कमर्शियल यूज के लिए होता है। इसलिए इसमें ब्याज थोड़ा सा ज्यादा लगता है। यह ब्याज दर 11% से शुरू होती है और और 36% तक लग सकती है। अगर इससे ज्यादा ब्याज पर आपको लोन मिलता है तो न लें। क्योंकि ब्याज लोन लेने का कोई फायदा नहीं है। ज्यादा ब्याज दर पर पैसे लेने बिजनेस को हानि होती है। इसकी जगह आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के क्या फायदे हैं? (Pradhan mantri mudra loan lene ke kya fayde hai)


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन बहुत कम ब्याज पर मिलता है। इसके और भी फायदे हैं: Dukan ke liye loan

इस लोन केवल ब्याज ब्याज ही जमा करना पड़ता है।
किस्त का भार कम होने बिजनेस में लिक्विडिटी बनी रहती है।
आपके हाथ में ज्यादा पैसे होने से आप ज्यादा माल की खरीद बेच कर सकते हैं। और जितनी माल की खरीद बेच भड़ेगी उतनी ही आपकी कमाई भडेगी।
आपका सालाना टर्नओवर जैसे जैसे भडता है वैसे वैसे आपका आप अपना लोन भाड़ा सकते हैं।


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितना मिल सकता है? (Pradhan mantri mudra loan kitna mil sakta hai)
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 10 लाख रुपए तक मिल सकता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितने दिनों में मिलता है? (Pradhan mantri mudra loan kitne din me milta hai)
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 4 से 5 दिन में मिल जाता है।अगर आपको लोन इससे जल्दी चाहिए तो बैंक में रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में गारंटी देनी होती है? (Kya pradhan mantri mudra loan me guarantee deni hoti hai)
नहीं, मुद्रा लोन में किसी प्रकार की कोई गारंटी या जमीन के कागज़ात देने की आवश्कता नहीं होती। यह बिना किसी गारंटी के मिलता है। इसमें केवल आपका बिजनेस देखा जाता है।

मुझे कितना मुद्रा लोन मिल सकता है? (Mujhe kitna mudra loan mil sakta hai)
मुद्रा लोन आपके सालाना टर्नओवर पर होता है। यह आपके सालाना टर्नओवर (Sale) का 20% हो सकता है। यदि आपका टर्नओवर 50 लाख है तो आपको 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन मिल सकता है? (Kya pradhan mantri mudra loan online mil sakta hai)
हाँ, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन मिल सकता है इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए आप भारत सरकार की इस वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बला की खूबसूरत थी Rohit Sharma की गर्लफ्रेंड, सनी लेओनी भी मांगती है इसके सामने पानी बला की खूबसूरत है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, दीपिका-अनुष्का मांगती है इसके सामने पानी ये है देश की ऑल टाइम Best Selling Car, अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; देखें टॉप-5 में कौन-कौन Thar मचाएगी हाहाकार! बस 6 लाख में यहां मिल रही SUV, साथ जाने नए सॉलिड अपडेट लपक के खरीदे Maruti की Brezza सिर्फ और सिर्फ 50,000 में हाथ से न जाने पाए यह मौका