Business

10 Best Credit Card For Online Shopping in India 2024

लोन और सभी जानकारी के लिए Join WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

10 बेस्ट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इन इंडिया | 10 Best Credit Card For Online Shopping in India

Online Shopping हो या ऑफलाइन शॉपिंग दिन ब दिन डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ता ही जा रहा है। डिजिटल शॉपिंग को प्रोत्साहन देने के लिए बड़े और शानदार ऑफर्स भी कस्टमर्स को दिए जा रहे हैं और इन ऑफर्स कर फायदा उठाने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है Credit Cards. क्रेडिट कार्ड पर रोज नए-नए ऑफर्स मिल रहे हैं, आप भी इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपके पास Best क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है।

तो आज हम बात करेंगे 10 Best Credit Card For Online Shopping in India के बारे में। ये क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन offers और reward पाने में आपके बड़े काम आएंगे। ये क्रेडिट कार्ड्स आपको डिस्काउंट और कैशबैक दिलवाते हैं, जैसे बाजार में कोई सामान खरीदते समय हम भाव-तोल करते है और हम दुकानदार से कुछ डिस्काउंट ले लेते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।


10 Best Credit Card for Online Shopping in India 2024


Flipkart Axis Bank Credit Card


यह क्रेडिट कार्ड Flipkart और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग में बेस्ट ऑफर प्रदान करता है। जैसे की Myntra, Swiggy,Uber, PVR, Tata Sky etc. आप Flipkart और Myntra पर खरीदारी करते समय 5% तक का कैशबैक पा सकते हैं। और अन्य प्लेटफार्म पर खरीदारी करते समय 4% तक का कैशबैक मिलता है। 1% fuel surcharge पर छूट मिलती है। Flipkart Axis Bank Credit Card की Joining fee Rs. 500 है और annual fee Rs. 500 है। इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी सैलरी 15000 से अधिक होनी चाहिए।

Amazon Pay ICICI Credit Card


जैसा के नाम से पता चल रह यह एक ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है। इसके द्वारा आप amazon और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मस पर खरीदारी करते समय offers और rewards पा सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड zero annual fee के साथ हैं। और 3000 से ऊपर की खरीद पर, 3 से 6 महीने की emi पर कोई एक्स्ट्रा चार्जेज भी नहीं देने पड़ते। amazon prime मेंबर्स 5% कैशबैक पा सकते हैं और नॉन प्राइम मेंबर्स 3% पा सकते हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करते समय 2% रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आप फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

Axis Bank ACE Credit Card


यह क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी बिल पेमेंट और अन्य रिचार्ज के लिए एक अच्छा कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बिल पेमेंट्स पर 5% तक कैशबैक देता है। इसके साथ-साथ महीने के रिचार्ज पर भी 5% तक की छूट मिलती है। और अन्य पेमेंट पर 2% से 4% तक की कैशबैक मिलता है। अगर आपको खाने का शौक है, आप रेस्टोरेंट और मल्टी क्रूज होटल्स पर बिल पे करते समय 20% तक का डिस्काउंट या कैशबैक पा सकते है। Axis Bank Ace Credit Card की ज्वाइनिंग फीस 499 है

HDFC Millennia Credit Card


अगर आप HDFC Bank के पहले ग्राहक हैं तो आपको HDFC Millennia Credit Card आसानी से मिल जायेगा। इस क्रेडिट कार्ड से लगभग सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खरीदारी करने पर बेस्ट कैशबैक ऑफर पा सकते हैं। यह लगभग सभी बड़े ब्रांड्स पर कैशबैक देता है। जैसे के Amazon, BookMyShow, Flipkart, Myntra, Swiggy, Zomato, Uber पर 5% तक भरी छूट ले सकते है। और अन्य खर्चों पर 1% तक कैशबैक ले सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की Joining Fee 1000 और Annual Fee 1000 है।

Standard Chartered DigiSmart Credit Card


Standard Chartered DigiSmart Credit Card ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तो बेहतर है ही इसके अलावा यात्रा और बाहर खाना खाने और ऑनलाइन किराने का सामान खरीदने में बेहतर ऑफर देता है। आप इस क्रेडिट कार्ड से Myntra पर 20% तक का अधिकतम कैशबैक पा सकते हैं। Blinkit और Zomato पर 10% तक का आकर्षक ऑफर मिलता है। अगर आपको घूमने फिरने का शौक है तो Yatra.com se 25% तक की छूट ले सकते है। और INOX Cinema में 1 टिकट पर 1 टिकट फ्री है। इस क्रेडिट कार्ड की Monthly Fee 49 है।

HDFC Diners Club Privilege Credit Card


HDFC Diners Club Privilege जैसा के नाम से पता चल रहा है यह credit card न केवल खुदरा खर्च पर rewards प्रदान करता है। बल्कि यह weekend dinner पर दुगुने rewards भी देता है। इसके साथ-साथ यह क्रेडिट कार्ड स्पा, सैलून, चिकित्सक परामर्श पर भी कैशबैक के फायदे भीं देता हैं। SmartBuy portal के माध्यम से आप हवाई टिकट और होटल बुक करने की सुविधा भी प्रदान की जाती हैं। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हवाई दुर्घटना में होती है तो इस क्रेडिट कार्ड पर 1 करोड़ तक दुघटना कवरेज दिया जाता है। और एक best facility जो HDFC ही आपको दे सकता है वह यह हैं अगर आपको विदेश में किसी इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती होना पड़ता हैं तो 25 लाख के खर्चा आप इस कार्ड के द्वारा कर सकते हैं। इस Credit Card की Joining Fee 2500 है और Annual Fee 2500 है।

Axis Bank Vistara Signature Credit Card


अगर बिज़नेस या नौकरी के कारण आपका travel ज्यादा होता है तो यह credit card आपके बहुत काम का है। Axis Bank Vistara Signature Credit Card पूरे भारत में अपने partner होटल्स और restaurants में खाने पर 20% तक की छूट देता हैं। इसके अलावा यह हवाई दुर्घटना कवर रु. 2.50 करोड़ तक का प्रदान करता है। इस कार्ड की Joining Fee 3000 और Annual Fee 3000 है।

HDFC Infinia Credit Card Metal Edition


HDFC Infinia Credit Card Metal Edition कई श्रेणियों शानदार कैशबैक और ऑफर्स देता है जैसे Shopping, Dining, Travel, Lifestyle और बहुत कुछ में लाभ प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड Club Marriott membership जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में खाने और ठहरने पर 20% तक की छूट देता है। यदि आप कोई सामान इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा खरीदते हैं तो 50 दिन तक आप बिना ब्याज के पेमेंट कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड पर हवाई दुर्घटना मृत्यु पर 3 करोड़ तक का बिमा दिया जाता है। और विदेश में इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती होने पर 50 का खर्च इस क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की Joining Fee 12500 हैं और Annual Fee 12500 है।

IDFC First Millennia Credit Card


IDFC First Millennia Credit Card उन लोगों के लिए best क्रेडिट कार्ड हैं अभी क्रेडिट कार्ड की शुरुवात कर रहे हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपकी हर खरीदारी पर rewards देता है। यह क्रेडिट कार्ड आपसे कोई Joining fee और annual fee नहीं लेता, अगर आप 20000 से अधिक खरीदारी करते है तो आप 10X rewards प्राप्त कर सकते हैं और 6X reward पॉइंट online खरीद पर और 3X reward आपको प्रत्येक offline खरीद पर दिए जाते हैं। यह क्रेडिट कार्ड 500 रुपए के गिफ्ट वाउचर के साथ आता है, और आपकी 5% पहली Emi के लेन देन पर प्राप्त कर सकते हैं।

Standard Chartered Platinum Rewards Credit Card


यह credit card बहार खाना खाने और ईंधन पर rewards के लिए बेस्ट है। यह क्रेडिट कार्ड बहार भोजन और ईंधन पर 5x reward प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड Rs. 500 के कैशबैक के साथ आता है जिसे कार्ड बनने के 90 दिन के अंदर खर्च करना होता है। इस कार्ड की Joining fee 250 और Annual fee 250 है। यह क्रेडिट कार्ड Dial-a-Loan की सुविधा भी प्रदान करता है, जिसके माध्यम से आप अपने प्लेटिनम रिवार्ड्स कार्ड पर रु. 5 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन 12 से 60 महीने के लिए दिया जाता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बला की खूबसूरत थी Rohit Sharma की गर्लफ्रेंड, सनी लेओनी भी मांगती है इसके सामने पानी बला की खूबसूरत है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, दीपिका-अनुष्का मांगती है इसके सामने पानी ये है देश की ऑल टाइम Best Selling Car, अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; देखें टॉप-5 में कौन-कौन Thar मचाएगी हाहाकार! बस 6 लाख में यहां मिल रही SUV, साथ जाने नए सॉलिड अपडेट लपक के खरीदे Maruti की Brezza सिर्फ और सिर्फ 50,000 में हाथ से न जाने पाए यह मौका