Loan & Mortgage

Car Loan Kaise Le :कार खरीदना अब आम आदमी के लिए बेहद आसान, कम Interest Rate

लोन और सभी जानकारी के लिए Join WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

तुरंत कार लोन कैसे लें | Car Loan Kaise Le in Hindi 2024


Car Loan Kaise Le : दोस्तों, हर इंसान का सपना होता है के उसके पाद एक शानदार कार हो, जिसमें हमारी फैमिली व दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकें। हम जीवन में जिसे जैसे समृद्ध होते हैं, वैसे वैसे हमारी जीवनशैली में बदलाव आते चले जाते हैं। और हमारे सपने भी बड़े हो जाते है। आपकी कार से आपके जीवनस्तर का पता चलता है। और जीवनस्तर जिसमें सुधार आना ही चाहिए। क्योंकि आगे बढ़ना इंसान की प्रकर्ति है। हमारे आस पास वाले चाहे वो हमारे दोस्त हों या रिश्तेदार हमारी जीवनशैली पर ध्यान रखते हैं। आज हम जानेंगे की “Car Loan Kaise Le“.


कार लोन पर कैसे ले सकते हैं? (Car Loan Kaise Le)


आप अगर नयी कार लेने की सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए है। अगर आपके पास कार खरदने के पुरे पैसे नहीं हैं, तो आप कार लोन ले सकते हैं। कार लोन लेने के लिए आपके पास कार कीमत का 10% से 20% तक पैसा होना चाहिए और आप अपनी कार खरीद सकते हैं। और बाकि 80% से 90% पैसा कार लोन की सहता से दे सकते हैं। और कार आपकी हो जाएगी। कार लोन की किस्ते भी आप अपनी सुविधा के अनुसार बनवा सकते है। यह लम्बी अवधि के लिए भी उपलब्ध है

चाहे आप नौकरी करते हैं या अपना बिज़नेस कार लोन तुरंत मिल जाता है। इसकी ब्याज दर भी होम लोन से थोड़ी ही ज्यादा होती है क्योंकि यह एक सिक्योर्ड लोन है। कार जितनी अच्छी होगी उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होती है। इसके लिए हम कार लोन ले सकते हैं क्योंकि अपने सपने अपने हैं। उन्हें कोई और पूरा क्यों करेगा। इसलिए आप कार लोन लेकर अपनी कार का सपना पूरा कर सकते हैं।

कार लोन के लिए क्या योग्यताएं चाहिए? (Car loan lene ke liye kya yogyata honi chahiye)


कार लोन के लिए कुछ योग्यताएं होना आवश्यक है। जो इस प्रकार है।

  • आपकी उम्र 22 से 56 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपका कोई परमानेंट एड्रेस होना आवाशक है।
  • आपके पास कोई इनकम का साधन हां चाहिए।


यह भी पड़ें : सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये


कार लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए? (Document Requirment for Car Loan)


कार लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। इस सभी डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी करा कर एक फाइल बना ले। अब आप बैंक या फाइनेंस कंपनी में आप आवेदन कर सकते हैं। नीचे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी जा रही है।

यदि आप नोकरी करते है तो ये डॉक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए:

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बिजली का बिल (घर का)
  4. ऑफर लेटर (नौकरी का)
  5. सैलरी स्लिप (लेट्स 3 माह की)
  6. फॉर्म 16 (लेट्स 2 साल का)
  7. बैंक स्टेटमेंट (लेट्स 12 महीने का – जिसमें आपकी सैलरी आती है)
  8. पासपोर्ट साइज फोटो (स्वाम की)
  9. कोटेशन (यह आपको कार डीलर से लेना है)


यदि आप अपना व्यवसाय करते हैं तो ये डॉक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए:

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बिजली का बिल (घर का)
  4. रजिस्ट्रेशन (व्यवसाय का)
  5. किरायनामा (अगर आपका व्यवसाय किराये पर है)
  6. इनकम टैक्स रिटर्न (लेट्स 3 साल की)
  7. बैंक स्टेटमेंट (लेट्स 12 महीने का बचत और चालू खाता)
  8. पासपोर्ट साइज फोटो (स्वाम की)
  9. कोटेशन (यह आपको कार डीलर से लेना है)

कार लोन कौन कौन से बैंक देते हैं? (Car loan kaun kaun se bank deta hai)


यह लोन बैंक और फाइनेंस कंपनी दोनों देती हैं। परंतु सबके नियम और ब्याज अलग अलग होती है। सरकारी बैंक जो कार लोन देते है उनके नाम नीचे दिए गए हैं।

  1. एसबीआई बैंक (State Bank of India)
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  3. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  5. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  6. केनरा बैंक (Canara Bank)
  7. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  8. यूको बैंक (UCO Bank)
  9. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
  10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)


अगर आपको सरकारी किसी वजह से लोन दे पाए तो आप प्राइवेट बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं। नीचे कुछ प्राइवेट बैंक के नाम दिए जा रहे है जो कार लोन देते हैं।

  1. एचएडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  3. कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  4. आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank)
  5. येस बैंक (Yes Bank)
  6. इंडुसिंड बैंक (Indusind Bank)
  7. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  8. जे एंड के बैंक (J&K Bank)
  9. सिटी बैंक (City Bank)
  10. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank)
  11. एयू स्मॉल बैंक (Au Small Bank)


सबसे आखिर में फाइनेंस कंपनियां आती हैं जो लोन देने में सबसे आगे रहती हैं परंतु इनकी ब्याज सरकारी और प्राइवेट बैंक से ज्यादा रहती है।

फाइनेंस कंपनियां जो कार लोन देती हैं:

  1. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)
  2. चोलामंडलम फाइनेंस (Cholamandalam Finance)
  3. एल एंड टी फाइनेंस (L&T Finance)
  4. टाटा कैपिटल (Tata Capital)
  5. महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance)
  6. सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance)


सबसे कम ब्याज पर कार लोन कौन देता है? (Sabse kam byaj par car loan kaun deta hai)


सबसे कम ब्याज पर कार लोन भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) देता है। जिस की ब्याज दर 7.65% सालाना है। और यह सात वर्ष के लिए मिलता है। परंतु यह नई कार के लिए ही मिलता है।

सबसे लंबी अवधि के लिए कार लोन कौन देता है? (Sabse lambi avadhi ka car loan kaun deta hai)


ज्यादातर सभी सरकारी बैंक लंबी अवधि का लोन देते हैं। इसकी अवधि अधिकतम 7 वर्ष की होती है। प्राइवेट बैंक आमतौर पर 5 वर्ष की अवधि का लोन देते हैं।

अगर सिबिल स्कोर कम है तो कार लोन कैसे लें? (agar cibil score kam hai to car loan kaise le)


अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आपको कार लोन मिल सकता है पर यह महंगी ब्याज पर मिलेगा। क्योंकि सिबिल स्कोर कम पर सरकारी बैंक लोन नहीं जीते। इसलिए आपको प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन लेना पड़ेगा। और प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का ब्याज सरकारी बैंक से ज्यादा होता है। पर ये सिबिल कम पर भी लोन देते है।

अगर सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा खराब है तो कार लोन कैसे ले? (Agar cibil score bahut jyada kharab hai to car kaun dega)


अगर सिबिल स्कोर बोहोत ज्यादा खराब है तो भी आप कार लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको तोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी। क्योंकि हर क्षेत्र का एक लोकल फाइनेंसर होता, यह फाइनेंसर अपने कार्यालय के आस-पास के क्षेत्र में ही लोन देते हैं। क्योंकि उसका काम ज्यादा बड़ा नहीं होता, इसलिए वह अपने आस-पास के लोगों को ही लोन देता पसंद करते हैं । जिससे उसका कलेक्शन आसानी से हो सके। यह फिनांसर सिबिल स्कोर पर कम धयान देते है। कई फिनांसर तो सिबिल स्कोर चैक भी नहीं करते। क्योंकि आप उनके क्षेत्र के होते हैं। पर एक बार उनसे पैसे की लेन-देन सही प्रकार कर लेते हैं, तो हमेशा के लिए आपका रास्ता खुल जाता है। और भविष्य में जब भी आपके पैसे की जरुरत पड़ेगी तो आपको फाइनेंस के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।

पर पहली बार आपकी ब्याज तोड़ी ज्याद लग सकती है। पर कुछ दिनों बाद अगर आपकी किस्ते रेगुलर जाती रहती हैं तो आप उनसे अन्य लोन भी ले सकते हैं। पर इस बात का ध्यान रखें के इनकी ब्याज दर बैंक और NBFC कंपनी या अन्य किसी भी फाइनेंस संस्था अधिक होती है। इसलिए आप जो भी फाइनेंस लें अपनी आय और रीपेमेंट कपीसिटी से ज्यादा न लें नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पढ़ सकता है।

क्या बिना जनरल बीमा करें बैंक कार लोन दे सकती है? (Kya bina genral bima kare bank car loan de sakti hai)


नहीं, बिना जनरल बिमा करें कार लोन नहीं मिलता, क्योंकि यह कार और कार के मालिक दोनों की सुरक्ष के लिए अनिवार्य होता है। इसके अलावा अगर कभी कोई हादसा हो जाये तो इंसोरेंस कंपनी पूरा लोन चूका देती है, जिससे परिवार पर लोन भविष्य में कोई जिम्मेदारी नहीं रहती और किसी दुर्घटना अन्य व्यक्ति कोई हानि होती है तो भी इंसोरेंस कंपनी हर्जा खर्चा देती है। इसलिए जनरल बिमा करना अनिवार्य है। इसके बिना कार लोन नहीं होता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बला की खूबसूरत है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, दीपिका-अनुष्का मांगती है इसके सामने पानी ये है देश की ऑल टाइम Best Selling Car, अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; देखें टॉप-5 में कौन-कौन Thar मचाएगी हाहाकार! बस 6 लाख में यहां मिल रही SUV, साथ जाने नए सॉलिड अपडेट लपक के खरीदे Maruti की Brezza सिर्फ और सिर्फ 50,000 में हाथ से न जाने पाए यह मौका 25Kmpl माइलेज के साथ आई TATA Sumo कार, 8 लाख के बजट में आपको मिलेगा अमीरों वाली फिलिंग