Business

अब SBI दे रहा है घर बैठे गाड़ी के लिए 3 लाख का लोन, APPLY NOW

लोन और सभी जानकारी के लिए Join WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

SBI easy ride Two-Wheeler loan app YONO 2024

दोस्तों क्या आपने कभी सुना था की बैंक से आप घर बैठे लोन ले सकते है? हर किसी का जवाब होगा नहीं लेकिन अब ऐसा नहीं है SBI लाया है easy ride के नाम से एक two wheeler लोन जिसे आप घर बैठे ले सकते है। जी हाँ दोस्तों इस लोन की खासियत ही यह है की इसका प्रोसेस पूरा डिजिटल है। इसके लिए आप को कही जाने के जरुरत नहीं है। इसमें आप को मोटर साइकिल, स्कूटी आदि two wheeler खरीद ने के लिए लोन मिलता है और प्रति लाख लोन की ईएमआई है मात्र 2560 रूपए और ब्याज दर भी बहुत ही कम है।

तो दोस्तों आज मै आप को पूरी जानकारी दूंगा SBI easy ride two wheeler loan आप कैसे ले सकते है इसके के बारे में, तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े इसमें आप के लिए एक स्पेशल बोनस टिप्स भी है।

SBI easy ride Two-Wheeler loan app YONO क्या है?

दोस्तों यह SBI बैंक की एक बिलकुल नै स्कीम है जिसमे घर बैठे आप two wheeler लोन ले सकते है 20000 रूपए से लेकर 3,00,000 रूपए तक का। पहले आप को बैंक से लोन लेने के लिए बैंक जाना पड़ता था अब ऐसा है है SBI easy ride two wheeler loan आप घर बैठे ले सकते है YONO app से। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको यहाँ से आसानी से लोन मिल जाता है। यहाँ पर टू व्हीलर कोलैटरल है जबतक आप पूरा लोन नहीं चुकाते है।

क्या SBI YONO app पर भरोसा किया जा सकता है?

जी हाँ दोस्त्तो, या आप भारत के सरकारी बैंक का है जिसमे सबसे ज्यादा लोगों के अकाउंट है।

क्या SBI YONO app सेफ है?

जी हाँ दोस्त्तो यह इस app के सारे transaction में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है इसका मतलब यह app काफी सेफ है।

SBI easy ride two wheeler loan app YONO को कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?

दोस्तों google play स्टोर से इस app को पांच करोड़ (1 crore) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे पच्चीस लाख (25 lakh) से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस आप की 5 में से रेटिंग 4 है।

SBI YONO app से easy ride two wheeler loan कैसे लें?

आइये जानते है SBI YONO app से घर बैठे easy ride two wheeler loan kaise le

  • डाउनलोड करें
    SBI YONO app को google play स्टोर या apple store से डाउनलोड करें
  • लॉग इन आईडी बनाए
    SBI की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन आईडी पासवर्ड बनाए और लॉग इन करें
  • आवेदन करे
    Easy ride two-wheeler loan के लिए अप्लाई करें
  • KYC दें
    KYC documents दें और क्रेडिट चेक करें
  • अग्रीमेंट करें
    ऑनलाइन अग्रीमेंट sign करें
  • लोन मिला
    और लोन आप जहाँ से two wheeler खरीदेंगे उनके अकाउंट में पहुँच जायेगा

SBI easy ride two wheeler loan Features

  1. Loan Amount from Rs. 0.20 lac to Rs. 3.00 lacs
  2. Repayment Tenure up to 48 months.
  3. Competitive Rate of Interest starting from 11.90% p.a
  4. Loan up to 85% of on On-Road price of a vehicle subject to loan eligibility of the customer.
  5. 24*7 availability through YONO
  6. No Branch visit for sanction of loan.
  7. Instant disbursement and credit of loan proceeds in dealer’s account.

कुछ ज़रूरी सूचनाएं SBI से easy ride two wheeler loan लेने के लिए (FAQs)

Q: SBI easy ride two wheeler loan YONO app से कितना लोन मिलेगा?
इस app से आप को 20000 रूपए से 3,00,000 रूपए तक का लोन मिलेगा। यह आप के two wheeler के एक्स शोरूम कीमत का 85% तक होगा।

Q: SBI easy ride two wheeler loan YONO से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?
इस app से लोन लेने पर साल का 10.5% ब्याज देना होगा।

Q: SBI easy ride two wheeler loan YONO से लेने पर ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?
कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं है।

Q: कौन इस SBI easy ride two wheeler loan को ले सकता है?
1. भारतीय नागरिक होना जरुरी है,
2. आपकी उम्र 18 से ज्यादा होना चाहिए

Q: लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?
1. पैन कार्ड की फोटो
2. आधार कार्ड की फोटो

Q: SBI YONO app से two wheeler लोन लेने पर कितने दिनों में चुकाना होगा?
आप यह लोन को आप एक से चार साल अन्दर चूका सकते है।

Q: लोन पास होने में कितना समय लगेगा?
SBI YONO app से बहुत जल्द two wheeler लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल इन्तेजार नहीं करना पड़ता।

Q: लोन पास होने के बाद पैसा कहाँ से मिलेगा?
लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इसके लिए आपका SBI बैंक खाता होना चाहिए।

Q: पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?
वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।

Q: क्या SBI YONO app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?
जी हाँ यह app एंड्राइड 6.0 या उसके ऊपर के सारे फ़ोन पर चलेगा। आप के एंड्राइड फ़ोन का वर्शन अगर 6 या उस से ज्यादा है तो यह आपके फ़ोन में भी चलेगा।

Q: क्या SBI YONO app एप्पल i-phone में भी चलेगा?
जी हाँ दोस्तों यह apple स्टोर पर भी उपलव्ध है, इसे आप अपने i-phone में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Q: कोई भी समस्या के लिए आप SBI बैंक से कैसे संपर्क करू?
किसी भी समस्या के लिए आप SBI बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।

बोनस टिप्स | bonus tips

दोस्तों जब भी आप को लोन लेना हो तो NBFC के पास ना जाकर अगर आप बैंक जाएँगे तो आपका को थोड़ा टाइम तो लगेगा लेकिन लोन आप को NBFC के मुकाबले काफी कम ब्याज पर मिलेगा। NBFC आप को घर बैठे तो दे सकते है लेकिन अगर आप सालाना ब्याज देखेंगे तो यह बैंक से काफी ज्यादा होगा। इसी लिए लोन लेते समय इस बात का ध्यान जरुर रखें।

तो दोस्तों आज आपने जाना SBI easy ride two wheeler loan YONO app se से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बला की खूबसूरत थी Rohit Sharma की गर्लफ्रेंड, सनी लेओनी भी मांगती है इसके सामने पानी बला की खूबसूरत है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, दीपिका-अनुष्का मांगती है इसके सामने पानी ये है देश की ऑल टाइम Best Selling Car, अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; देखें टॉप-5 में कौन-कौन Thar मचाएगी हाहाकार! बस 6 लाख में यहां मिल रही SUV, साथ जाने नए सॉलिड अपडेट लपक के खरीदे Maruti की Brezza सिर्फ और सिर्फ 50,000 में हाथ से न जाने पाए यह मौका